Kundali Bhagya Upcoming Twist | EP 1994 | 23 September | पालकी ने शौर्य को थप्पड़ मारा | Zee TV

2024-09-23 214

ज़ी टीवी के लोकप्रिय शो कुंडली भाग्य के आने वाले एपिसोड में एक दिलचस्प मोड़ आएगा जब पालकी शौर्य को थप्पड़ मार देगी। शो के नए ट्विस्ट में पालकी ने राजवीर को यह सच बता दिया कि शौर्य उसका असली भाई है, जिससे राजवीर हैरान रह जाता है। इसके बाद, जब पालकी शौर्य से उसकी राय पूछती है, तो शौर्य अपनी नफरत और बढ़ा देता है। शौर्य, पालकी पर ताने कसते हुए कहता है कि शादी से पहले उसने राजवीर के साथ हनीमून मनाया था, जिससे पालकी का गुस्सा फूट पड़ता है और वह शौर्य को थप्पड़ मार देती है। इस घटना के बाद पालकी शौर्य का असली चेहरा राजवीर और शनाया के सामने उजागर कर देती है। दूसरी ओर, प्रीता होश में आती है और निधि को राजवीर, पालकी और शनाया की सगाई तोड़ने की साजिश करते हुए सुनती है, जिसे वह करण के साथ साझा करती है।
#kundalibhagya #kundalibhagyapromo #palki #rajveer #palveer #preeta #manoranjannews #zeetv

Videos similaires